प्राणघातक हमला करने के मामले में शनिवार को जनप्रतिनिधियों ने थाने पहुंच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग ।
छबड़ा । क़स्बे के धरनावदा मार्ग पर स्थित महादेव गार्डन के पास शुक्रवार रात्रि को अज्ञात युवकों द्वारा एक युवक पर चाकुओं से प्राणघातक हमला करने के मामले में शनिवार को जनप्रतिनिधियों ने थाने पहुंच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है वही पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है एवं आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है तथा क़स्बे वासियो से अफवाहों पर ध्यान नही देने व सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की अपील की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को नयागांव निवासी दिनेश मीना व रोशन मीना खानपुर से डस्ट से भरा हुआ डम्पर खाली करके आ रहे थे कस्बे स्तिथ महादेव गार्डन के सामने 6-7 अज्ञात लोग खड़े हुए थे वहां स्तिथ दुकान पर दोनो सामान लेने उतरे तो उन लोगो ने गालियां देना शुरू कर दिया एवं उन पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें दिनेश मीना गम्भीर रूप से घायल हों गया मोक़े पर मोजुद लोगों ने उसे उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती क़राया। शनिवार को सुबह घायल युवक के समाज के लोग एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने थाने पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। वही इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं आरोपियों की पहचान कर ली है शीघ्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने क़स्बे वासियो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नही दे एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखे। उधर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से कस्बेवासियों से अपील करते हुए कहा कि छबड़ा में जो चाकूबाजी की घटना हुई वो निंदनीय है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है हम प्रशासन के आला अधिकारियों के संपर्क में है जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते है और सभी से अपील करते है कि शांति बनाए रखे दोषी किसी भी समाज का हो उसे बक्शा नही जाएगा। वही भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़ ने बयान जारी कर कहा कि छबड़ा में चाकूबाजी की घटना की पुनरावृत्ति दुर्भाग्यपूर्ण है, शर्म की बात तो यह है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को खुली छूट किसलिए है क्या छबड़ा में थाना केवल मोटरसाइकिलों के चालान बनाने के लिए ही खुला हुआ है। दिनेश मीणा को ईश्वर शीघ्र स्वस्थ करे और पुलिस प्रशासन से भी यही आशा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। ताकि भविष्य में ऐसी निंदनीय घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। साथ ही कांग्रेस पार्षद संघर्ष समिति छबड़ा ने अपील जारी कर कहा कि छबड़ा में जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। घटना को किसी प्रकार का साम्प्रदायिक रंग न दें। पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का श्रम करें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी उचित कार्यवाही करें। छबड़ा के सभी हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज आपस में भाई-भाई है व दोनों ही समाज ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ हैं।
