आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर - विकलांग बल गृह विभाग के द्वारा एक बैठक दिनांक 27-2-2022 को हजारेश्वर मेला मैदान मैं रखी गई जिसमे विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक एवं विकलांग बल गृह विभाग।कार्यालय प्रबंधक अफसार अहमद, सम्पर्क अधिकारी किशन खंडेलवाल, पर्यवक्षक भरत शर्मा जिला अध्यक्ष विक्की दीशीत आदि ने विकलांगो को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई1. विकलांग बल गृह विभाग के अफसार अहमद ने बताया कि विकलांगो को शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली विकलांग पेंशन द्वारा जो सर्वे कार्य किया जा रहा है उसमे अनियमितता बरती जा रही है इसके संबंध मैं कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन प्रदान किया जाएगा 2. किशन खंडेलवाल ने बताया कि अगर किसी विकलांग व्यक्ति के यूडीआईडी कार्ड मैं किसी भी प्रकार की विसंगति हो तो उसको सामाजिक न्याय विभाग मैं जाकर अपना यूडीआईडी कार्ड अपडेट करवा ले 3. भरत शर्मा ने बताया कि विकलांग व्यक्ति को पेंशन संबंधी जो समस्या है उसको नगरपालिका मैं सीएमओ को ज्ञापन दिया जाएगा जिससे की विकलांगो के जो नाम पेंशन सूची से काट दिया गया है उन्हे जोड़ा जाए
इस बैठक में विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक, विकलांग बल गृह विभाग के अफसर अहमद, किशन खंडेलवाल, भरत शर्मा विक्की दिशित मुकेश मुकेश मीणा, छोटू लाल माहोर, सीताराम प्रजापति, उमेश गौड़, हिमांशु तिवारी, अनिता राठौर,मोहिनि प्रजापति, हिमांशु तिवारी आदि उपस्थित रहे!