तहसील में आवासीय पट्टों की रजिस्ट्री में भ्रष्टाचार का खुलासा करते महासचिव किसान कांग्रेस के युवा नेता ने अधिकारियों व भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप।
इटावा खातौली क्षेत्र 20 फरवरी को कोटा जिले के तहसील पीपल्दा के ग्राम पंचायत खातोली एवं जटवाड़ा पंचायत में पिछले दिनों राजस्थान सरकार के आदेश पर गांव संघ प्रशासन शिविर लगाकर आम जनता को ग्राम पंचायतों के माध्यम से निशुल्क 270 रुपए की रसीद काटकर आवासीय पट्टे जारी किए गए थे जिनकी तहसील में रजिस्ट्री करवाने को लेकर एक बड़ा आरोप लगाते हुए
आज भुवनेश वैष्णव महासचिव किसान कांग्रेस नेता राजस्थान द्वारा तहसील अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पट्टा रजिस्ट्री में चार हजार से छ: हजार रुपए लेकर आम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं तहसील अधिकारी इस पूरे मामले को एसीबी के बड़े अधिकारि बीएल सोनी को ज्ञापन देकर अवगत कराकर जांच की मांग करूंगा एवं
ग्राम पंचायत खातोली क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी कार्यालयों की आवंटित भूमि पर बड़े-बड़े भूमाफियाओं द्वारा खाली पड़ी हुई भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कस्बे के सरकारी सीएचसी अस्पताल के आसपास की खाली भूमि एवं सहकारी गोदाम की भूमि को अतिक्रमण करके विकास को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर भूमाफियाओं और उच्चअधिकारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया।
भुनेश वैष्णव ने कहा कि इस कस्बे के समीप
कोटा सवाईमाधोपुर हाईवे रोड पर 18 बीघा बेशकीमती जमीन कृषि उपज मंडी के लिए देनी थी वह अधिकारियों की मिलीभगत के कारण एक ही व्यक्ति के नाम 18 बीघा जमीन एलोट कर आवंटित कर दी गई जिसके लिए भी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जल्द ही राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री को ज्ञापन देकर अवगत करवाने की बात कही।
