बारां 28 फरवरी| भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के 8 मार्च को जन्मदिन मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह है जबकि जिले में कई मंडल स्तरों पर बैठकों का आयोजन किया गया है साथ ही भाजपा के नेता एवं पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं| पूर्व मंत्री एवं छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि जिले से लगभग 20 हजार कार्यकर्ता केशवरायपाटन पहुंचेंगे| इस हेतु सोमवार को कोटा रोड के सिविल लाइंस स्थित राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेम नारायण गांव के आवास पर एक बैठक का आयोजन कर उक्त कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि श्रीमती राजे 8 मार्च को बूंदी जिले के केशवरायपाटन में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच धार्मिक पूजा पाठ करते हुए अपना जन्मदिन मनाएंगीं| क्योंकि श्रीमती राजे के आगमन को लेकर बहुत लंबे अरसे से हाडोती के कार्यकर्ता मांग करते आए है|
इस बाबत जिले के विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया गया है कुछ मंडलों में एक या 2 दिन में इस प्रकार की बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा| पूर्व प्रवक्ता दिलीप चौबे ने बताया कि सोमवार को संपन्न हुई बैठक में वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव, छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी, चंद्रप्रकाश विजय ,यशभानु जैन, रामस्वरूप यादव ,सारिका सिंह चौहान, ब्रह्मानंद शर्मा ,हरगोविंद जैन, रामेश्वर खंडेलवाल, गिरीश गुप्ता, रोहित नंदवाना, मोहित कालरा, छीपाबड़ोद प्रधान नरेश मीणा, छबडा प्रधान हरिओम नागर, घटखेड़ी सरपंच मानसिंह, घाटाखेड़ी सरपंच प्रकाश मीणा, आशीष नागर विमल जैन सिद्धार्थ गोयल छीपाबड़ौद नगर अध्यक्ष अजय सोनी, जयेश गालव, प्रवीण शर्मा ,गोविंद सिंह चौहान, सौरभ मालव, संजय शर्मा, परमानंद सोनी, देवेंद्र शर्मा जस्सू, अनुराग सिंह मूंंडली , नरेंद्र सिंह गौड़ सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे|