प्राचीन शिवलिंग खुदाई में नाग देवता का अवतरित हुए

Srj news
0

 प्राचीन शिवलिंग खुदाई में नाग देवता का अवतरित हुए



छीपाबड़ौद 


देवरीजोध में सामाजिक कार्यकर्ता वार्ड पंच उपेंद्र धाकड़ ने बताया है कि चौथी पांचवी सदी का प्राचीन शिवलिंग धीरे धीरे जमीन में समा गया जिसकी खुदाई दोबारा की गई और उसे ऊपर उठाने की कोशिश की गई तो ग्रामीण वालों ने खुदाई करने के दौरान अचानक नाग देवता का अवतरित हुए जो सभी के सामने बहुत बड़ा अद्भुत चमत्कार है गांव वालों ने नाग देवता के साथ पूरी शिवलिंग को खुलासा किया और नाग देवता शिवलिंग में परिक्रमा लगाते रहे और वह शिवलिंग को छोड़कर कहीं नहीं गए। यहाँ पर नवयुग महादेव मंडल द्वारा यह मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया गया और भव्य जागरण कार्यक्रम रखा गया है जिसकी साफ सफाई की गई और पिंडी को थोड़ा सा खुलासा करने की बात कही थोड़ा खुलासा करते ही उसमें नाग देवता मिले जिसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ बढ़ती गई लोगों ने बताया कि साक्षात्कार शंकर भगवान ने अवतरित हुए हैं भगवान सभी की मनोकामना पूर्ण करें ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner