अशोक गहलोत एवं धारीवाल को ट्वीट कर अवगत कराया

Srj news
0

 कोटा शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजीव ब्रिगेड ने अशोक गहलोत एवं धारीवाल को ट्वीट कर अवगत कराया

कोटा 15 फरवरी राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भारती ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल को ट्वीट कर कोटा की बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि कोटा की कानून व्यवस्था चरमरा गई है आए दिन चाकूबाजी फायरिंग हत्या एवं बलात्कार की घटना घट रही है कोटा का आम नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है अपराधी बेधड़क होकर अपराध कर रहे हैं 



        भारती ने पूर्व में भी राज्य के मुख्यमंत्री एवं कोटा के समस्थान अधिकारियों को लेकर अवगत कराया था की थानों के पुलिसकर्मी अपराधियों से साथ सांठगांठ रखते हैं क्षेत्र में थाना अधिकारी को साय कालीन जाप्ते के साथ पैदल गस्त करनी चाहिए, वही जो पुलिस कर्मी अपराधीयो एवम भूमाफियाओ से साठ गाठ रखते है उनके खिलाफ विभागिय कार्रवाई होनी चाहिए साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ानी चाहिए

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner