टीलेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिवारात्रि के एक दिवस पूर्व गणेश पूजन करके महाशिवरात्रि के महापर्व कि शुभाआरंभ किया और साथ ही मन्दिर के पंडितजी चिरंजी लाल शर्मा जी और संस्था अध्यक्ष रोशन लाल गर्ग, महासचिव राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्री के एक दिवस पूर्व से ही मन्दिर मे चौबीस घंटे का ॐ नमः शिवाय का महामंत्र का जाप किया जाता है और महाशिवरात्रि पर रात्रि में पांच महाअभिषेक किए जाते है। और साथ ही महाशिवरात्री के संध्या में भजन संध्या का आयोजन भी होता है।
टीलेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिवारात्रि के एक दिवस पूर्व गणेश पूजन करके महाशिवरात्रि के महापर्व कि शुभाआरंभ किया
February 28, 2022
0
Tags