निरोगधाम हॉस्पिटल अकलेरा को एपेक्स समूह की नई पहल
योगेंद्र कुमार मीना अकलेरा संवाद दाता की रिपोर्ट ।
आईसीयू में भर्ती मरीजो के इलाज के लिए एपेक्स हाॅस्पिटल समूह की ओर से क्रिटिकल केयर होप के माध्यम से शुरू की गई ई-आईसीयू की सुविधा से अब अकलेरा का निरोगधाम हाॅस्पिटल भी जुड़ गया है। इसकी शुरूआत बस कुछ ही दिनों में की जायेगी जिसमें हाॅस्पिटल के जयपुर सेंटर से क्रिटिकल स्थिति में कहीं भी भर्ती मरीजो का त्वरित इलाज स्थानीय हाॅस्पिटल में ही
मिल सकेगा। इस सुविधा के बाद गंभीर मरीजो को बडे अस्पतालों में भेजने के बजाय स्थानीय अस्पताल में ही इलाज मिलने से उनके ठीक होने की दर बढेगी।निरोगधाम हॉस्पिटल के डायरेक्टर कवर लाल ने बताया कि क्रिटिकल मरीज़ को अब जयपुर जाए बिना यहीं पर इलाज दिया जायेगा । इसमें क्रिटिकल केयर एवं अन्य सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स की सुविधा 24 घंटे प्रत्येक दिन उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजो के लिए शुरूआती समय बेहद महत्वपूर्ण होता है, इस दौरान उन्हें सटीक इलाज मिल जाए तो उनकी जान तक बचाई जा सकती है। इस सुविधा में ऑडियोविजुअल के माध्यम से गंभीर मरीजो को जयपुर से एक्सपर्ट डाॅक्टर और निरोगधाम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स मिलकर ट्रीटमेंट दे सकेंगे।
