उत्तरप्रदेश की आज तक की सबसे बड़ी खबरे

Srj news
0

 आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : U.P : मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव बोले,किसान, नौजवान और व्यापारी तीनों मिलकर देश को मज़बूत करेंगे। लोग भी बड़ी उम्मीद से यहां आए हैं। लोगों की संपन्नता, किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए सपा सरकार काम करेगी। यह सिर्फ सपा कर सकती है और कोई पार्टी नहीं !!



U.P : लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले


आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : U.P : लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, अखिलेश जी अगर आएं तो उनसे पूछना कि आपको भी उत्तर प्रदेश में मौका दिया था, आपने क्या किया? वो जवाब देंगे कि उन्होंने दंगे कराए, महिलाओं का अपमान कराया, हत्या और बलात्कार कराए !!

आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट यूपी : बीएसपी प्रमुख मायावती बांदा में बोली, दलितों,आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों के वोटों के लिए कांग्रेस तरह-तरह के नाटक करते हैं जबकि इस पार्टी की सच्चाई ये है कि जब ये सत्ता में होते हैं तब इन्हें इन वर्गों का विकास में उत्थान याद नहीं आता है और न ही इन्हें महिलाओं की भागीदारी याद आती है !!






आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : चाइना : हांगकांग में एक बार फिर से कोरोना ने भयंकर रूप धारण कर लिया है, यह तस्वीर हांगकांग के एक मेडिकल सेंटर की है, जिसमें लोगों के लिए अंदर हॉस्पिटल में बेड नहीं है, और लोग बाहर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. जबकि चाइना सरकार का कहना है कि सबकुछ कंट्रोल में है, पर चाइना की लोकल मीडिया के हिसाब से लगभग 7 से 8 हजार केस रोज निकल रहे हैं. चाइना में एक बार फिर से कोविड-19 की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner