आज की युवा पीढ़ी को सबवे समाज का हिस्सा बनना जरूरी

Srj news
0

 आज की युवा पीढ़ी को सबवे समाज का हिस्सा बनना जरूरी: रामपाल नकीपुर



    (लोहारू) क्षेत्र के गांव नकीपुर में‪ सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक संत गुरु रविदास जी की जयंती नकीपुर ग्राम वासियों ने बहुत ही हर्षोल्लास से मनाई। मुख्य अतिथि अनिल सिंघानी ने बताया कि संत रविदास चंवरवंश शासकों के धर्मगुरु थे इनसे प्रभावित होकर महाराणा सांगा ने रविदास जी को संत की उपाधि दी संत रविदास जी ने मुस्लिम आक्रांता सिकंदर लोदी के द्वारा दी गई अनेक यात्रियों को सहा जिनमें जेल में बंद रहकर उन्होंने इनका खाना पीना बंद कर दिया। इन यात्राओं को सहने के बावजूद भी उन्होंने अपना वैदिक धर्म नहीं छोड़ा।इस प्रोग्राम के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल नकीपुर ने बताया कि संत रविदास जी ने अपने दोहों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयत्न किया उनके प्रत्येक दोहे ने समाज को एक शिक्षा दी। जिस पर समाज के प्रत्येक प्राणी को चलना चाहिए। और आज की युवा पीढ़ी को सभ्य समाज के निर्माण के लिए तत्पर रहना चाहिएअंत में धन्यवाद करते हुए सरपंच वीरेंद्र नकीपुर ने युवाओं से संत रविदास के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर उपस्थित विरेंद्र सरपंच, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय,प्रताप बुगालिया, रुघबीर बुगालिया, दलीप सिंह, बिट्टू शर्मा, सोनू बुगालिया, सोनू झाझडिया,रवि, टोनी,दीपक,राहुल,ललित,विजय,पवन,बलवान आदि मौजूद थे।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner