शिव की भक्ति से जीव जगत पापो से मुक्त होकर शिवधाम प्राप्त करता है।-----पांचाल*

Srj news
0

 शिव की भक्ति से जीव जगत पापो से मुक्त होकर शिवधाम प्राप्त करता है।-----पांचाल*

बारां:- विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित नगर में मांगरोल बाई पास अर्जुन विहार कॉलोनी में स्थित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व व महान वैज्ञानिक सी.वी.रमन की जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

शिशुवाटिका प्रमुख रानी राठौर ने बताया कि विद्या निकेतन की शिशुवाटिका में कक्षा अरूण से द्वितीया के भैया बहिनों को शिव परिवार की आकर्षक सजीव झांकी के रूप में सजाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य सत्यनारायण पाँचाल ने भगवान आशुतोष महादेव के बारे में भैया बहिनों को बताते हुए कहा कि शिव चराचर जगत के नियंता है भक्त की भक्ति से शीघ्र प्रसन्न होकर वरदान देने के लिए तत्पर रहते हैं फिर चाहे वह सामान्य मनुष्य, देवता, असुर अथवा पशु -पक्षी हो। शिव की पूजा आराधना सभी प्रकार के जीव करते हैं तथा वरदान प्राप्त कर कल्याण व विनाश करते हैं। शिव कल्याणकारी व आशुतोष है जिनके पंचाक्षरी मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण मात्र से कलिकाल के समस्त पापो से मुक्ति प्राप्त कर जीव शिवलोक प्राप्त करता है। 

कार्यक्रम में नन्हे बालकों ने शिव महिमा का गुणगान करते हुए गीत, प्रेरक प्रसंग तथा भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। 

विद्यालय परिवार द्वारा शिवाष्टक व कल्याणकारी महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना कर 21 दीपों से महाआरती कर धर्म लाभ प्राप्त किया।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी आचार्यों व सेवकों ने महाआरती का लाभ उठाया। इस दौरान विद्यालय परिसर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव स्वराज -75 के तहत बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ वह स्वराज -75 की आकर्षक रंगोली बनाई गई। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner