*बराना में नवनियुक्त पंचायत समिति सदस्यों का किया स्वागत*
कुनाल पांचाल बारां।
स्वागत सत्कार के लिए टीम बराना पूर्व सरपंच साहब योगेश जी मीणा और हमारे युवा साथी राजेन्द्र जी नागर(गोरधनपुरा)नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य बारां और आप सभी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत पंचायत समिति सदस्य दुष्यंत शर्मा रामेश्वर जी मेघवाल हरिओम मेघवाल आदि सदस्यों का स्वागत किया।
वहीं आज पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर जी मेघवाल द्वारा ग्राम बड्सुई में 6वी ग्रामीण कब्बड़ी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर मेघवाल ने स्वागत सत्कार के लिए बराना टीम तथा मुख्य अतिथि के रूप में भुलाने पर बड़सुई टीम का किया आभार व्यक्त।
