पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे के जन्मदिन पर होगा विशाल मेघा चिकित्सा शिविर
तैयारियां जोरों पर
छीपाबड़ौद 27 फरवरी
समर्पण संस्था, रक्तकोष फाउंडेशन यवं राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के सँयुक्त सहयोग से राजस्थान की लोकप्रिया पूर्व मुख्यमंन्त्री महारानी वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर 8 मार्च को प्रातः10बजे से अग्रवाल धर्मशाला कवाई,जिला बारां में निःशुल्क 12 वाँ मेघा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा!
चिकित्सा शिविर की संयोजक रामजानकी केसरी व प्रभारी सरिता मीना ने बताया कि शिविर में आंख, नाक,कान,गला,केंसर,पेट,हड्डियों के दर्द सहित सभी प्रकार के रोगों का निःशुल्क उपचार यवं ऑपरेशन किये जायेंगे!
शिविर की तैयारियां जोरों से चल रही है! शिविर में चिरंजीवी योजना व कर्मचारियों का आरजेएचस योजना से निःशुल्क इलाज होगा! शिविर में अटरू,बारां, छीपाबड़ौद, छबड़ा,अंता, मांगरोल,किसनगंज,शाहबाद, जलवाड़ा,केलवाड़ा सहित स्थानों के रोगी भाग लेंगे!