बर्धाखुर्द में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
सरकारी भूमि पर बनी दुकाने तोडी
श्योपुर, 12 फरवरी
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तहसील कराहल के ग्राम बर्धाखुर्द में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।नायब तहसीलदार नवलकिशोर जाटव ने बताया कि ग्राम बर्धाखुर्द में नाथूराम गुर्जर द्वारा शासकीय भूमि सर्वे क्र. 211 कुल रकबा 7.580 हेक्टयर में से 0.105 हेक्टयर भूमि पर कब्जा कर लिया गया था तथा दो पक्की दुकानों का निर्माण कराने के साथ ही 05 दुकानों की नीव भरवा दी गई थी। राजस्व अमले एवं आवदा पुलिस के साथ मौके पर पहुचंकर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए दोनो दुकानों को तोडने की कार्यवाही की गई। साथ ही जिन 05 दुकानों की नीव भरी गई थी, उनको भी तोडने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आवदा थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा उपस्थित थे।
