पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे के जन्मदिन पर होने वाले विशाल मेगा चिकित्सा शिविर तैयारियां जोरों पर
सभी रोगों का होगा निःशुल्क इलाज
छीपाबड़ौद 28 फरवरी सोमवार
समर्पण संस्था, रक्तकोष फाउंडेशन यवं राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के सँयुक्त सहयोग से राजस्थान की लोकप्रिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर 8 मार्च मंगलवार को प्रातः10बजे से अग्रवाल धर्मशाला कवाई,जिला बारां में 12 वाँ निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा!
चिकित्सा शिविर की संयोजक रामजानकी केसरी व प्रभारी सरिता मीना ने बताया कि शिविर में आंख, नाक,कान,गला,केंसर,पेट,हड्डियों के दर्द,गेस्ट्रो,न्यूरो,भगन्दर,पाइल्स,दन्त रोग,अस्थमा, स्त्री रोग,आयुर्वेद सहित जनरल सर्जन द्वारा विभिन्न चिकित्सा पध्दति द्वारा अनेक रोगों का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श यवं उपचार किया जायेगा!
निःशुल्क चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए पूर्व मंत्री छबड़ा से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, जिलाध्यक्ष जगदीश मीना, पूर्व जिला कोशाध्यक्ष सत्यनारायण मित्तल, बारां प्रधान मोरपाल सुमन,बारां देहात अध्यक्ष निरजंन शर्मा,बारां शहर अध्यक्ष महावीर नामा,अटरू अध्यक्ष गिरिराज नागर,कवाई अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह,गऊघाट अध्यक्ष सुरेन्द्र नागर सहित ने सफलतम आयोजन की अग्रिम बधाई दी है!
चिकित्सा की शिविर की सफलतम व्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी, रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मिट,सम्भागीय कॉर्डिनेटर सुरेन्द्र बरखेड़ी,विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकरी अध्यक्ष कन्हैयालाल गोस्वामी,प्रखंड अध्यक्ष भूपेश मंगल, जिला सहमंत्री धनराज सुमन,भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गोयल,पूर्व सचिव टीकाराम वैष्णव,पूर्व प्रवक्ता पवन जोशी,पूर्व सचिव छीतरलाल मर्मिट,अग्रवाल धर्मशाला अध्यक्ष शरद मित्तल सहित द्वारा तैयारी की जा रही है!
शिविर की तैयारियां जोरों से चल रही है! शिविर में चिरंजीवी योजना व कर्मचारियों का आरजेएचस योजना से निःशुल्क इलाज होगा! शिविर में कवाई क्षेत्र सहित अटरू,बारां, छीपाबड़ौद, छबड़ा,अंता, मांगरोल, किसनगंज,शाहबाद, जलवाड़ा, केलवाड़ा सहित अनेक स्थानों के रोगी भाग लेंगे!