आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य करें राज्य व केंद्र सरकार। खोईवाल।

Srj news
0
आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य करें राज्य व केंद्र सरकार। खोईवाल।

मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि आदिवासी अधिकार एकता मंच राजस्थान द्वारा बूंदी जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा है की सरकार द्वारा 2022/23 का प्रस्तुत बजट राशि बहुत कम है। आदिवासियों की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 8 ,6 प्रतिशत है। इस हिसाब से बजट में राशि का आवंटन होना चाहिए । पिछले वर्ष 7484 करोड रुपए थे लेकिन खर्च 6126 करोड रुपए किए एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय स्थापित करने के लिए 400 करोड रुपए खर्च नहीं किए गए। लघु वनोपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी खरीद के लिए 155 करोड रुपए खर्च किए गए। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 292 करोड रुपए छात्रों को नहीं दिए गए। इस प्रकार खाद सब्सिडी पर 8000 करोड़ की कटौती मनरेगा में पिछले वर्ष की तुलना में 25000 करोड़ की कटौती जो सीधे आदिवासियों को प्रभावित करेंगे। जनजातीय उपयोजना क्षेत्र के लिए जनसंख्या के अनुपात में केंद्र व राज्य सरकार बजट आवंटित करें इसका कानून बनाया जाए। केंद्र व राज्य सरकार विशेष अभियान चलाकर बैकलॉग सहित सभी रिक्तियों को भरा जाए। सरकारी सेवाओं में भर्ती और पदोन्नति में आरक्षण को संविधान की 9वी अनुसूची के तहत केंद्रीय कानून लाया जाए। वन अधिकार कानून के तहत सभी दावों को समय बंद तरीके से निपटाया जाए। लघु वनोपज की एम,एस,पी निर्धारण के लिए एक राष्ट्रीय नीति लागू की जाए। इन सभी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष फोरु लाल भील के नेतृत्व में कामरेड भूली भाई महावर, कामरेड खलील खान कामरेड भूरा लाल, कामरेड चंदा लाल भूरिया, राम


प्रसाद भील, कालूराम, आदि ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बूंदी वार्ड नंबर 56 के बागर क्षेत्र में बिना सूचना के पुरानी पाइप लाइन बंद करने से बूंद बूंद पानी को तरसे वार्ड वासी।

बूंदी वार्ड नंबर 56 के बागर क्षेत्र में बिना सूचना के पुरानी पाइप लाइन बंद करने से बूंद बूंद पानी को तरसे वार्ड वासी। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 56 के ब्रह्मपुरी बड़ी बागर क्षेत्र में जलदाय विभाग के कर्मचारीयो द्वारा बिना सूचना के पुरानी पाइप लाइन बंद करने से लगभग 40 से 50 घरों में पानी आना बंद हो गया है। जिससे वार्ड वासी बूंद-बूंद पानी को तरस गए हैं। परेशान होकर वार्ड के वीरू खटीक ने राजेश खोईवाल को फोन कर समस्या से अवगत कराया जिस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो वार्ड की महिला पुरुष और बच्चे एकत्रित होकर जलदाय विभाग की इस गलती का विरोध कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर राजेश खोईवाल द्वारा सभी को समझाइश करते हुए जलदाय विभाग के जेईएन राजेंद्र कुमार सैनी को फोन के माध्यम से तुरंत प्रभाव से इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा। एवं सभी परिवारों को निशुल्क नए कनेक्शन करने के बाद ही पुरानी पाइप लाइन बंद करने की मांग की। ओर वार्ड वासियों को साथ लेकर अमृत पेयजल योजना ऑफिस में गए। और साफ साफ शब्दों में कहा कि आज के आज समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कल रोड जाम कर जलदाय विभाग का विरोध करेंगे। जिस पर जईन राजेंद्र सैनी ने आश्वासन दिया है कि आज के आज ही पाइप लाइन शुरु करवा दी जाएगी। इस दौरान महेंद्र गुलशन जावेद गीता विमला संगीता मुमताज आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner