भर्तियो की धोषणा एक लाख पदो पर,भर्ती परीक्षाऔ मे नकल रोकने के लिए ऐन्टी चिट्ठीगं कोल टीम के गठन का निर्णय।
कोटा 23 फरवरी बुधवार
बजट 2022 मे एक लाख पदो पर विभाग विभागों मे भर्तियों की धोषणा हुई। रिट शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई मे करने का निर्णय सरकार ने लिया वहीं अब तक एक लाख युवाऔ को सरकारी नियुक्ति दी वह एक लाख पदो पर सरकारी नौकरी विभिन्न विभागों मे मिलेगी। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया का कहना है की सरकार प्रतिवर्ष बजट धोषणा करती है लेकिन समय पर पुरा नहीं करती। बजट धोषणा समयानुसार होती तो प्रक्रियाधीन भर्तियो मे बेरोजगार युवाओं को नौकरी जल्द मिलती लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने जो बजट पेश किया उस मे एक लाख पदो पर सरकारी नौकरियों के साथ अन्य लाभ बेरोजगार युवाओं को दिया जो की आगामी समय और वक्त के लिए सरकार का ऐतिहासिक फैसले इस बजट मे लिए।
