ग्वालियर-चंबल अंचल में उद्यानिकी के किसानों के लिए प्रशिक्षण-सत्र का केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा शुभारंभ

Srj news
0

 ग्वालियर-चंबल अंचल में उद्यानिकी के किसानों के लिए प्रशिक्षण-सत्र का केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा शुभारंभ




फसल विविधीकरण आज की महत्वपूर्ण जरूरत- श्री तोमर

कृषि व उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र-राज्य ने कई सुविधाएं जुटाई




श्योपुर, 20 फरवरी

ग्वालियर-चंबल अंचल में उद्यानिकी के किसानों के लिएप्रशिक्षण-सत्र का शुभारंभकेंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि फसल विविधीकरण आज की महत्वपूर्ण जरूरत है। श्री तोमर ने कहा कि अंचल में कृषि व उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अनेक सुविधाएं जुटाईं हैं, जिनमेंउद्यानिकी का क्षेत्रीय कार्यालय, टिश्यू कल्चर लैब, फ्लोरिकल्चर गार्डन, राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र अहम् है। इन सबके माध्यम से क्षेत्र में कृषि और किसानों की दिन दूनी-रात चौगुनी उन्नति होगी।

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने दिल्ली से वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के प्रयत्नों से पूरे प्रदेश में कृषि व उद्यानिकी क्षेत्र तथा किसानों को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिल रहा है और मध्य प्रदेश आज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की हमेशा यहीं इच्छा रहती है कि किसान आगे बढ़े, उनकी आमदनी बढ़े, बिचौलियों की समाप्ति हो और कृषि समृद्ध हो ताकि किसानों का योगदान देश के नवनिर्माण में हो सकें। पिछले 7 साल में केंद्र सरकार ने कई अभिनव योजनाओं का सृजन किया व उन्हें भली-भांतिक्रियान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना में साढ़े 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 1.82 लाख करोड़ रू.सीधे उनके बैंक खातों में पारदर्शिता से पहुंचाए गए, जिसमें एक रूपए की भी अमानत में खयानत में नहीं हुई, यह अत्यंत महत्वपूर्ण-ऐतिहासिक बात है।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner