तहसीलदार से प्रताड़ित कोटवार पहुँचे एसडीएम बंगला, हटाने की रखी मांग
विजयपुर- श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील मे कोटवार तहसीलदार से परेशान होकर एसडीएम बंगले पर पहुंचे जहां पर ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार को हटाने की मांग की गई है आपको बता दें कि विजयपुर तहसील क्षेत्र में पदस्थ 107 कोटवारों की नियुक्ति काफी सालों से पहले हो चुकी है जो नियमित अपने कार्य का निर्वाहन कर रहे हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कोटवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है घरेलू कार्य के साथ-साथ निजी कार्य को भी विजयपुर तहसीलदार के द्वारा कराए जा रहे हैं साथ ही कोटवारो से अवेध बसूली भी कराई जाती है जिससे कोटवार मानसिक प्रताड़ित का शिकार हो रहे है विजयपुर तहसील मे महिला भी कोटवारो के पद पर पदस्थ है जब महिला कोटवार तहसील कार्यालय मे आती है तो तहसीलदार के द्वारा बोला जाता है कि आप लोगो का यहाँ कुछ काम नही आप शाम को मेरे बंगले पर आकर खाना बनाइये। यह बात स्वम महिला कोटबारो ने बताया। साथ ही सभी कोटवारो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसीलदार द्वारा हमे निजी कार्य कराये जाते है तहसील मे मजदूरी कराई जाती है लेकिन हमारा कार्य सिर्फ तहसील मे एक दिन का है उसके बाद हमे एक दिन थाने मे कार्य होता उसके साथ ही बाकी दिन अपने क्षेत्र के पटवारियो के साथ हल्का मे कार्य करना होता है लेकिन विजयपुर तहसीलदार द्वारा अपनी मन मर्जी की जाती है रविवार के दिन भी हमे तहसील पर बुलाया जाता है उसके बाबजूद भी तहसीलदार के द्वारा अवेध बसूली की भी बोला जाता है और साथ ही हम लोगो करीब चार से लेकर छः माह का भी वेतन अभी तक नही डाला गया जब हम लोग वेतन के वारे मे बोलते है तो हम लोगो से अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगा देते है अगर शासन प्रशासन ने हमारी मांगे 7 दिवस के भीतर नही मानी तो हम तहसील परिसर मे ही धरने पर बैठेगे।
वर्जन :- हम निरंतर अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन तहसीलदार के द्वारा हम महिलायो को निजी कार्य के लिए घर पर बुलाया जाता है जो हम नहीं कर सकते। जब हम नहीं जाते तो तहसीलदार के द्वारा हमारा वेतन नहीं डाला जाता है
*बैकुंठी महिला कोटवार*
वर्जन - कोटवारों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर मुझे अवगत कराया है कोटवारों ने बताया कि हमें काफी महीनों से वेतन नहीं मिला है विजयपुर तहसीलदार के द्वारा कोटवारों को परेशान किया जा रहा है अगर उनकी मांग जल्द से जल्द नहीं मानी तो हम भी धरने पर कोटवारों के साथ बैठेंगे
*अरविंद सिंह जादौन जिला महामंत्री भाजपा*
वर्जन - हाँ कोटवारों के द्वारा हमें ज्ञापन दिया है कोटवारो की जो भी समस्या है उनका जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा
*नीरज शर्मा एसडीएम विजयपुर*
