एडवांस कैरियर इंस्टीट्यूट असनावर में विदाई समारोह आयोजित किया गया
असनावर कस्बे में साइंस इंस्टीट्यूट असनावर में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमे ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस दौरान संस्था प्रधान साबिर खान स्टाफ नवलकिशोर, के. एल. परिहार, दीपेश पाटीदार, खुशराज पारेता, रामबाबू वैष्णव ,ॐ वर्मा पूजा यादव आयुषी जैन आदि उपस्थित रहे इस दौरान संस्था मै अध्यनरत बारहवीं के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई