महिला एवं बाल विकास परियोजना सांगोद के सेक्टर आवा में बुधवार को पाशिक बैठक महिला पर्यवेक्षक नीलम खान की मौजूदगी में आयोजित हुई

Srj news
0

 कोटा 23 फरवरी 

महिला एवं बाल विकास परियोजना सांगोद के सेक्टर आवा में बुधवार को पाशिक बैठक महिला पर्यवेक्षक नीलम खान की मौजूदगी में आयोजित हुई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी सचालित कर बच्चे बुलवाकर उन्हें गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए खान ने बताया कि जो कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित नही हुई उनका तीन दिवसीय मानदेय कटौती कर कारण बताओ नोटिस जारी किए खान ने बताया कि उन्हें विभागीय नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को पोशाहार देने के निर्देश दिए बैठक में सभी कार्मिको को विभाग के नियमानुसार केन्द्र संचालित करने के भी निर्देश बैठक में जारी किए बैठक में सावनभादो खजुरना कुराड़ खजूरी जलिमपुरा आवा पंचायत के अंतर्गत गांवो की कार्यकर्ता मौजूद थी 


फोटो कनवास क्षेत्र के आवा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेती महिला पर्यवेक्षक



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner