शिवपुराण कथा महोत्सव का हुआ समापन।
आर के आंकोदिया
बड़ौदा तहसील के ग्राम हथवारी में बाबा गुसाईं मंदिर पर शिवपुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया जो 18फरवरी से प्रारंभ हो कर 25 फरवरी को पुर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें शिव कथा का लोगों ने आंनद लिया साथ ही कथावाचक के द्वारा शिव पार्वती विवाह आदि कार्यक्रम हुए सीमित सचिव विष्णु मीणा ने बताया कि हर रोज़ आसपास गांवों के लोग कथा सुनने के लिए लोगो मे उत्साह नजर आया आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने कथा में बढ़चढ़ कर भागीदारी की साथ ही छेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें राजस्व बड़ौदा विभाग के अधिकारी भी कथा में पहुंचे जिनमें तहसीलदार अमिता तोमर, नायब तहसीलदार भरत नायक, राजस्व निरीक्षक दिव्यराज धाकड़, पटवारी गण जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय,वर्तमान विधायक बाबू जंडेल एव उनके साथ आए जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।इसी के साथ परसादी वितरण के बाद समापन किया गया।