पुलिस थानों में सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही सीएलजी मेम्बर बनाया जाए , मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Srj news
0

 पुलिस थानों में सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही सीएलजी मेम्बर बनाया जाए , मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 



 राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी बिग्रेड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भारती ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड को अलग अलग पत्र लिखकर सीएलजी सदस्यों के चयन को लेकर संबंधित थाना की पुलिस को निर्देश जारी करने की मांग की है

भारती ने बताया की सीएलजी में उन्ही को सदस्य बनाया जाए जो सामाजिक कार्यकर्ता हो अपनी बात कह सकता हो पुलिस की कमी बता सके जनता से उसका जुड़ाव हो कोई राजनीतिक से नही जुड़ा हो ऐसे व्यक्तियो को ही सम्मलित करने की मांग की है भारती ने बताया कि वह लोग खुलकर जनता की समस्या पुलिस के सामने रख सकेंगे इन्होंने कहा कि थानों में सीएलजी सदस्य का अच्छा पद होता है परंतु उसमे राजनीतिक लोग जुड़ते ही जिस उद्देश्य को लेकर पुलिस थानों में सीएलजी सदस्य चुने जाते है परंतु वह जब तक कामगार साबित नही होते तब तक लोगो की आवाज पुलिस तक नही पहुंचा पाते भारती ने कहा कि जिन उद्देश्य को लेकर सरकार ने यह सीएलजी मेम्बर बनवाने की कवायद की है जो सफल नही हो रही

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner