प्रेम में असफ़ल रहने पर युवक ने शराब के नशे में तोड़ा शिवलिंग, युवक गिरफ़्तार ।
महावीर मूंडली
मांगरोल दिनांक 19.02.2022 को थाना मांगरोल पर फ़रियादी श्री कन्हैयालाल सुमन पुत्र श्री जगन्नाथ सुमन छतरिया मोहल्ला वार्ड नं 34 मांगरोल थाना मांगरोल बारा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै मांगरोल का रहने वाला हूँ ।हमारे मोहल्ले में भूतेश्वर महादेव जी का स्थान है जिसमे शिवलिंग जी की मुर्ति लगी हुई थी जिसकी समस्त मोहल्ले वासी पूजा पाठ करते आ रहे है । आज सुबह करीब 7-8 बजें की बात है ,हमारे मोहल्ले का नरेश गोचर पुत्र श्री करमा लाल गोंचर जाति गुर्जर महादेव जी के चबुतरे पर बैठा था जिसने शराब पी रखी थी और महादेव जी के मंदिर मे लगी शिवलिंग की मुर्ति को तोड कर हाथ मे ले रखी थी । मैने व वहा पर मोजूद सीताराम सुमन, कन्हैयालाल सुमन तथा रामस्वरुप जी नागर ने उससे मुर्ति तोडने के बारे में पुछा तो नरेश ने शिवलिंग को मंदिर के पास बने कुएँ मे फेक दिया और वहा से गाली गलोच करके भाग गया। भागते समय नरेश का एक जूता भी वही पर रह गया और हमने देखा कि मंदिर के पास एक शराब का खाली क्वार्टर भी वहा पर पडा हुआ था नरेश गोचर दिनांक 18.02.2022 को भी रात के करीब 9-10 बजे मंदिर के पास शराब पी रहा था । नरेश गोचर ने भूतेश्वर महादेव जी के मंदिर में लगी शिवलिंग को तोडकर हमारी धार्मिक आस्ता को ठैस पहुचाई है। अतः नरेश गोचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें इत्यादि पर प्रकरण संख्या 56/2022 धारा 295,427,504 ipc में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
*खुलासा* घटना की गम्भीरता को देखते हुये त्वरित घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर मुलज़िम गिरफ़्तारी के लिये थाना हांजा पर त्वरित टीमो का गठन कर आरोपी नरेश गोचर को गिरफ़्तार कर अनुसंधान जारी है।
*तरीक़ा वारदात*
आरोपी नरेश गोचर 30 वर्षीय अविवाहित युवक है और लगातार शराब पीने का आदी है। आरोपी नरेश किसी लड़की को पसंद करता था लेकिन प्यार में सफलता नही मिलने पर दिनांक 18-19 फ़रवरी को रात्रि शिवलिंग के चबूतरे के पास बैठकर जमकर शराब पी और शराब के नशे में प्यार में असफ़ल होने से ग़ुस्से मे शिवलिंग को तोड़कर चबूतरे के पास के कुए में डाल दिया। मुलज़िम नरेश गोचर आदतन शराबी है जिसकी आदतों से पुरा मोहल्ला परेशान रहता है।
*नाम पता मुलज़िम*
नरेश गोचर पुत्र कर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी मांगरोल थाना मांगरोल बारा
*टीम थाना*
1.रामस्वरूप थानाधिकारी थाना मांगरोल बारा
2.श्री रमेश हेडकानि 06 थाना मांगरोल
3. श्री राकेश कानि 973 थाना मांगरोल
4. श्री मनोज कानि 856 थाना मांगरोल
5. श्री साबिर कानि 1393 थाना मांगरोल
