चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन और चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए सौंपा ज्ञापन ।
छिपाबड़ोद ( इंसाफ अली ) राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की समस्याओं के बारे में जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी जनक सिंह को अभिभाषक परिषद ने सौंपा ज्ञापन और मांग की है सामुदायिक चिकित्सालय में 8 माह से एक्सरे मशीन खराब है उसे अभी तक ठीक नहीं किया गया व ईसीजी मशीन भी बंद है छिपाबड़ोद तहसील स्तर पर इस तरह की सामुदायिक चिकित्सालय में लापरवाही से कस्बे सहित दूरदराज से आने वाले मरीजों को एक्सरे व ईसीजी करवाने के लिए प्राइवेट दुकानों पर जाना पड़ता है जो अत्यधिक महंगा होता है अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष कुंजबिहारी नागर ने बताया कि अस्पताल परिसर में आंखों के चिकित्सक, महिला गायनोलोजी चिकित्सक, बच्चों के चिकित्सक के अलावा महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने से प्रसव के दौरान आने वाली समस्याओं से महिलाओं को परेशान होना पड़ता है | तहसील स्तर पर सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने से बहुत दु:ख होता है | अभिभाषक परिषद सदस्यों सहित कस्बे के लोगों ने मांग की है कि जल्द ही चिकित्सालय मैं व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए जिससे लोगों को चिकित्सा सुविधा लाभ मिल सके | इस दौरान कृष्ण मुरारी पारीक, ब्रजराज सिंह लोधा,कमल सिंह कुशवाह,भंवर खान,अनिल कुमार जैन,जितेश नागर,पटवर्धन सिंह, मूलचंद सुमन,जितेंद्र कुशवाह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे
