*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन छीपाबड़ोद ने दीया उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन*
छीपाबड़ौद-
जितेन्द्र कुशवाह
छीपाबड़ोद उपखंड क्षेत्र के गांव टांचा से टांची के रास्ते ल्हासी नदी की पुलिया के पास बने एनीकट को कल रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध खनन व बजरी निकालने की नियत से उस एनीकट को तोड़ दिया गया है जिसके कारण रात भर में नदी का पानी काफी बह चुका है प्रशासन से हमारी मांग है की ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही हो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हो और कठोर कार्यवाही हो जिससे की भविष्य में एसी गलती की पुनरावृत्ति ना हो इसी प्रकार की गलती पिछले वर्ष भी की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं इस एनीकट की दीवार को पिछले वर्ष भी ग्राम वासियों के सहयोग से सही करवाया गया था जिससे कि गर्मी के दिनों में कई प्रकार के जंगली जानवर वह मवेशियों को पीने के लिए पानी मिल सके प्रशासन से हमारी मांग है की इस टूटी हुई दीवार को तुरंत प्रभाव से ग्राम पंचायत या किसी अन्य विभाग के तहत रिपेयर करवा करके पानी को रुकवाया जाए जिससे कि गर्मी के दिनों में जंगली जानवरों मवेशियों को पीने के पानी की समस्या ना हो इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जरवाल, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल मेहता, पंचायत अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदीप यादव, सोनू मीणा, बंटी गुर्जर, धनराज सुमन, सुरेश कुमार मीणा, सोनू मेरोठा, इस्तिहाक मंसूरी आदि मौजूद रहे।
