बलात्कारियों को फांसी की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
बलात्कारियों को फांसी की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
कोटा ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार पटेरिया
इटावा क्षैत्र 16 फरवरी को कोटा राजकीय कला महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता संदीप नायक बाईपास देेशभर एवं हमारे राजस्थान ने आई-दिन रेप जैसी एक दो धटना रोज सामने आ रही है महिलाओं ओर नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म-हत्या की घटना को लेकर पूरे राजस्थान मे का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन घटनाओं को लेकर ने ओर उनके साथ कोई युवाशक्ति सगठनों ओर छात्रशक्ति ने आक्रोश जताते हुए इटावा में बुधवार को राजकीय महाविद्यालय से छात्रो ने पूरे इटावा के बाजार में अपराधियों के खिलाफ नारेबाजी कर ऐसी धटना को अंजाम देने वाले बलात्कारीयो को फाँसी की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील को ज्ञापन दिया
*शिव प्रकाश नागर एवं कालू बच्चा ने बताया कि ऐसी घटना से पूरे देश भरमे हमारा राज्य को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ रही 13 फरवरी को शिक्षा नगरी कोटा में हुई घटना से बहार से पढ़ने आने वाले छात्र को कोचिंग पढ़ाने वाले अध्यापकों के ऊपर से छात्रो के अभिभावको का विश्वास खत्म होता जा रहा है ओर 4दिन के बाद में कोटा पुलिस अपराधी (गौरव जैन)को गिरफ्तार नही कर पाई इस दौरान मनीष फतेहपुर दिलकुश सोनू मीणा विकास गुर्जर वर्मा कौशल गुर्जर चेतन वर्मा गोलू , सलोनी पंकज लक्ष्मी मीणा किरण महावर गगन अपीला नागर, वर्षा विकास चंदेल शिवानी पंकज, लोकेश फतेहपुर लोकेश विनोद दुष्यंत नागर एवं शो से भी अधिक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे छात्र मौजूद रहे
