*ग्रामीण पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चंबल नदी से अवैध काली रेत से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त*
इटावा खातौली क्षैत्र 19 फरवरी को कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काविंद्र सिंह सागर की अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश की पालना में आज ग्रामीण पुलिस थाना खातोली द्वारा क्षेत्र के निमोला गांव के समीप से छोटू सुमन पुत्र मांगीलाल जाति माली निवासी नीमोला को चंबल घड़ियाल नदी से अवैध खनन कर लाई जा रही काली रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई से चोरी छुपे अवैध खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है।
सोचनीय विषय यह भी है कि इस कोटा जिले में पुलिस को ही यह सब कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार क्यों ठहराया जाता है? जबकि क्षेत्र में कई वन विभाग नाके ऑफिस और फॉरेस्ट निगरानी चौकिया बनी हुई है और कई घड़ियाल निगरानी चौकिया भी है और माइनिंग विभाग के भी अधिकारी आते जाते रहते हैं परंतु इस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो केवल महीने की पहली तारीख का इंतजार करते रहते हैं।
कोटा ग्रामीण पुलिस थाना खातौली थानाधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया की कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को निंबोला के पास से अवैध काली रेत चंबल नदी से लाते हुए ड्राइवर सहित गिरफ्तार कर आईपीसी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई की गई एवं अनुसंधान जारी किया गया।
