बजरंग दल बड़ौदा के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Srj news
0

 बजरंग दल बड़ौदा के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन





आवाज़ पत्रिका श्योपुर


श्योपुर।कर्नाटक में जिहादियों द्वारा मोब लिंचिंग कर बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में बजरंग दल ने बड़ौदा तहसीलदार द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने कहा की अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए व इस्लामिक जिहाद पर नियंत्रण करने के लिए उचित कदम उठाएं जाए हर्षा के परिवार को आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाए एवं हर्षा के परिवार को न्याय दिलाया जाए! ज्ञापन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री जॉनी सोनी भोजराज वैष्णव नरोत्तम सोनी भगवान इंगोरिया शर्मा पांचाल दिनेश सिंगोरिया धीरज वर्मा सुनील आर्य शेट्टी पारीक अमित शर्मा दिनेश नागर पवन नागर जितेंद्र शर्मा गणेश शर्मा आकाश विकी गोविंद एवं बजरंग दल बड़ौदा प्रखंड के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

फ़ोटो

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner