मेले ओर उर्स का छबड़ा नगर पालिका द्वारा आयोजन किया जाये ।
पार्षद राज मोहम्मद के नेतृत्व में समस्त प्रजापति,यादव ओर जोगी समाज वार्ड 13 की ओर मेले ओर उर्स के लिये दिया नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन हर साल की भांति इस साल भी हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले महाशिवरात्रि मेला और मलंग शाह बाबा का उर्स जोकि छबड़ा की धरती पर यह दोनों उत्सव अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं पिछले वर्ष कोरोना महामारी होने के कारण इन दोनों उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया इस वर्ष महामारी में थोड़ी राहत की सांस देखी गई है ओर इस वर्ष देश के अन्य हिस्सों में भी मेले व त्योहारों के कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है उसी प्रकार छबड़ा में सर्वधर्म को बढ़ावा दिए जाने वाले दोनों स्थानों पर मेले ओर उर्स का छबड़ा नगर पालिका द्वारा आयोजन किया जाये ज्ञापन के दौरान नगर पालिका पार्षद श्री रोहित अरोड़ा, पार्षद श्री भगवान कोली, पार्षद प्रतिनिधि श्री हेमंत जी पारीक ओर वार्ड 13 से सरताज भाई, जाहिद भाई,रहीस भाई,सद्दाम,काली, फतह, रिज़वान ,सोनू प्रजापति, पप्पू यादव, रामस्वरूप प्रजापति आदि समाज के समस्त लोग मौजूद रहे ।
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
