*विधायक कोष से स्वीकृत राशि से बन रहे स्वागत कक्ष में लगाई जा रही है घटिया निर्माण सामग्री ।*
छीपाबडौद- सारथल
सारथल: पुलिस थाना सारथल में विधायक कोष से स्वीकृत 7 लाख की राशि से बनाये जा रहे स्वागत कक्ष में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करना पाया गया । स्वागत कक्ष में ज़ारी प्लास्टर की रेत में ठेकेदार द्वारा लॉकल रेत के साथ बनास रेत मिलाकर इस्तेमाल किया जा रहा है जिस पर सीएलजी सदस्यों ने आपत्ति ज़ाहिर की व सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से जाँच करने की मांग की । ज़िले के बीस पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनना है जिसमें से जिले के 14 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनकर तैयार हो चुके है वहीँ 6 स्वागत कक्ष निर्माणधीन है जँहा पुलिस थाने में आने वाले फरयादी को उच्चित व्यवस्था के साथ बैठने व निःसंकोच वातावरण दिया जायेगा । परन्तु घटिया निर्माण सामग्री से स्वागत कक्ष का लम्बे समय तक टिके रहना असंभव है