कोटा,बारां,झालावाड़ जिले के अनेक स्थानों से आयेगे रक्तदाता

Srj news
0

 कोटा,बारां,झालावाड़ जिले के अनेक स्थानों से आयेगे रक्तदाता ।


छीपाबड़ौद 18 फरवरी शुक्रवार को विधायक प्रताप सिंह सिंघवी बल्लूजी के 66वें जन्मदिन पर आर्य समाज भवन हाट चोक छीपाबड़ौद में प्रातः10 बजे से होने वाले तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारिया जोरो से चल रही है!रक्तकोष फाउंडेशन के सलाहकार शिवनारायण नामदेव व तहसील प्रभारी पवन वैष्णव ने बताया कि अधिकतम रक्तदान को लेकर कड़कड़ाती ठंड में भी कार्यकर्ता छबड़ा छीपाबड़ौद के गांव गांव में जाकर पोस्टर चिपकाकर प्रचार प्रसार कर रहे है!पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र नागर के अनुसार पोस्टर चिपकाने का कार्य अर्द्ध रात्रि तक शिवनारायन नामदेव, नन्दलाल केसरी,पवन वैष्णव,हितेश वैष्णव सहित टीम सदस्यों द्वारा स्वयम किया जा रहा है!ब्लड मोटिवेटर नन्दलाल केसरी ने बताया कि शिविर को लेकर युवाओ में जबरदस्त उत्साह है! रक्तदान करने के लिये कोटा बारां, झालावाड़, छबड़ा कवाई अकलेरा अटरू,मन्डोला सहित छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सारथल हरनावदा शाहजी, बंजारी देवरीजोध, दीगोद खालसा डोलम हरनावदी जागीर मोखमपुरा अमलावदा हाली, राई अजनावर,टांचा, गोरधनपुरा खेड़ला जागीर, सेतकोलू कलमोदिया, कालपा जागीर पछाड़ गगचाना, बमोरी सहित सभी पंचायतो से सैकड़ो युवा महिलाये रक्तदान करने आयेगे 500 से अधिक यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य तय किया गया है!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner