स्थानीय हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार सुबह शुभारंभ हुआ उद्धघाटन मैच कोटा यूनिक व गुना मध्य खेला गया जिसमें गुना ने बाजी मार ली।
छबड़ा 11 फरवरी। स्थानीय हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार सुबह शुभारंभ हुआ उद्धघाटन मैच कोटा यूनिक व गुना मध्य खेला गया जिसमें गुना ने बाजी मार ली।
कल्ब के अध्यक्ष शफीक खान व प्रवक्ता हयात खान हय्यू के अनुसार हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब झगड़ा द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह सिंह भी उपस्थित रहे। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सीपी गेरा की एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस निजामुद्दीन खान व प्रधान हरिओम नागर उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में अखलेश शर्मा, नाथूलाल शर्मा, पार्षद रितेश उपाध्याय, पत्रकार संघ अध्यक्ष एसएन गौड़ व पत्रकार विनय तिवारी उपस्थित रहे। इस दौरान क्लब की ओर से सभी उपस्थित अथितियों का स्वागत किया गया। संचालन महेंद्र सिंह गुलखेड़ी ने किया। साथ ही प्रतियोगिता का प्रथम व उद्धघाटन मैच कोटा यूनिक व गुना की टीम के मध्य खेला गया जिसमें कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 94 रन बनाए बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुना की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 95 रन बनाए एवं मैच को जीत लिया। मैच में गुना की ओर से शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले आदित्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
