जिला स्तरीय मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन
आर के आंकोदिया
श्योपुर।मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर प्रदीप मित्तल की अध्यक्षता में दिनांक 22.02.2022 को जिला स्तरीय मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की
बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्योपुर द्वारा मीडिएशन के माध्यम से निराकृत प्रकरणों के संबंध में प्राप्त जानकारी का अवलोकन किया गया
अवलोकन पश्चात सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि पुराने प्रकरण जो मध्यस्थता योग्य हैं,मध्यस्थता हेतु प्राथमिकता के आधार पर रैफर किए जाएं एवं मध्यस्थता के माध्यम से अधिक सेअधिक प्रकरणों निराकृत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त मीटिंग में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर,
शकील कुरैशी, अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ, श्योपुर, ' ओमप्रकाश गुप्ता,
अधिवक्ता/सदस्य, म.प्र. बार काउंसिल, श्योपुर, एम.डी. सोनी, शासकीय अधिवक्ता, श्योपुर उपस्थित रहे।
