नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने वाले 7 माह से फरार टॉप टेन और ₹2000 का वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार।

Srj news
0

 नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने वाले 7 माह से फरार टॉप टेन और ₹2000 का वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार।


इटावा देवली माझी क्षेत्र 23 फरवरी को कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि हां देवली माझी क्षेत्र का पर प्रक्रम संख्या 98/2021 3 जुलाई को धारा 363,366,376,376(2)(N) आईपीसी व 3/4,11/12 पोक्सो एक्ट में मुलजिम ओंकार पुत्र अभय सिंह जाति बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी कैसरगंज पोस्ट लाहवरा पुलिस थाना कुरवाई जिला विदिशा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

फरियादी ने रिपोर्ट पेश किए कि उसकी नाबालिग पुत्री को मुलजिम औकार बंजारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। मुलजिम औकात बंजारा घटना के बाद से ही करीब 7 माह से फरार चल रहा था जिसकी तलाश राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली क्योंकि मुलजिम वकार किसी प्रकार का मोबाइल प्रयोग नहीं करता था थाना हाजा ने टीम गठित कर मुलजिम ओमप्रकाश के दोस्तों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जयसिंहपुर पहुंचे जहां पर काफी तलाश किया जिस पर सीएम द्वारा अथक प्रयास किए जाकर मुलजिम पुकार बंजारा को कोल्हापुर से मजदूरी करते हुए गिरफ्तार किया।

कोटा ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम जाट ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार ने थाना देवली माझी के थानाधिकारी राम अवतार शर्मा द्वारा टीम गठित कर दी गई थी मुलजिम पुकार बंजारा घटना के बाद से ही करीब 7 माह से फरार चल रहा था जिसकी तलाश राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र थाने में साइबर सेल की टीम का भी सहयोग लिया गया । आरोपी के ऊपर ₹2000 टॉप टेन इनाम वंचित इनामी मुलजिम ओम प्रकाश को कोल्हापुर के महाराष्ट्र गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम:- रामअवतार शर्मा थानाधिकारी देवली माझी ब्रजराज सिंह सहायक उप निरीक्षक घनश्याम अमरजीत नरेंद्र सिंह एम ओ बी साकार ग्रामीण।

गठित टीम विशेष योगदान:- सहायक उप निरीक्षक बृजराज सिंह घनश्याम अमरजीत सिंह।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner