कोटा ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार पटेरिया
इटावा थाने की बड़ी कार्रवाई, 2.60किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, व एक तस्कर गिरफ्तार।
इटावा क्षेत्र 20 फरवरी को कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 19 फरवरी अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरुद्ध इटावा थाना द्वारा विशेष कार्रवाई करते हुए धर्मराज पुत्र सत्यनारायण जाति नायक उम्र 38 वर्ष निवासी सरोवर नगर नर्सिंग स्कूल की गली वार्ड नंबर 14 इटावा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिससे 2 किलो 7 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
कोटा जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत के सुपरविजन में इटावा उपाधीक्षक राजेश मलिक के निर्देशन में इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के नेतृत्व में अवैध मादक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। इटावा बाईपास फतेहपुर का रास्ता इटावा पर गश्त एवं चेकिंग कर रहे थे दौरानी चेकिंग धर्मराज पुत्र सत्यनारायण जाति नायक को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम इटावा थानाधिकारी राम विलास मीणा, प्रकाश चंद शर्मा रघुवीर सिंह मोहर सिंह बनवारी।
