ऐतिहासिक बजट 2022 के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया

Srj news
0

 ऐतिहासिक बजट 2022 के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया झालावाड़ से


संजीव वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को:-जैसा कहा वैसा करके दिखाया कि तर्ज पर राजस्थान सरकार कार्य कर रही हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी जादूगर को झालावाड़ के संजीव वर्मा जिला सयोंजक निःशक्तजन प्रकोष्ठ पीसीसी द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसके अनुसार जादूगर का यह बजट जादुई रहा है राजस्थान में कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई हैं, शिक्षा,स्वास्थ्य, खेल विभाग, परीक्षार्थियों, बेरोजगारी पर विशेष फोकस करते हुए प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया हैं दिव्यांगजन के लिए 5000 स्कूटी का प्रावधान रखा गया है मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीम योजना में इलाज की सीमा 10 लाख तक कर दी गई हैं और इस प्रकार स्वस्थ राजस्थान की पहल की गई हैं सबसे महत्वपूर्ण कदम कार्मिकों के पुरानी पेंशन स्कीम लागू करके राज्य कर्मचारी में खुशी की लहर ला दी हैं ऐसे ऐतिहासिक कदमो से राजस्थान सरकार ने दुबारा प्रदेश में रिपीट होने की मजबूती से दावेदारी प्रस्तुत कर दी हैं इस कदम से क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी इस कदम के लिए राज्य सरकार की पहल की तारीफ कर रहे है निश्चित रूप से इस बजट द्वारा लोगो को फायदा पहुंचेगा, इस बजट में जिन बिंदुओं पर ध्यान नही गया हैं हम निरन्तर राज्य सरकार के संपर्क में रहते हुए बाकी के कार्य भी करवाएंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner