20 शासकीय भवनों में रूफवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनेंगे
श्योपुर एवं कराहल की जीपीडीपी कार्य योजना अनुमोदित
आवाज पत्रिका श्योपुर
श्योपुर, 24 फरवरी
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक में जनपद श्योपुर एवं कराहल की जीपीडीपी कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, सीईओ जनपद श्योपुर श्री सुधीर खाडेकर, कराहल श्री अभिषेक त्रिवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जनपद पंचायत श्योपुर अंतर्गत 20 शासकीय भवनों में रूफवाटर हार्वेंस्टंग सिस्टम लगाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देश दिये कि आगामी समय में निर्माण होने वाले भवनों में रूफवाटर सिस्टम लगाये जाये। इसके अलावा उन्होने कहा कि सामुदायिक भवनों के पास अलग मद से स्वच्छता परिसर का निर्माण भी कराया जाये। साथ ही मेटिनेंस के लिए दुकान का निर्माण भी कराया जा सकता है। जिसके किराये से मेटिनेंस कार्य आसानी से हो सकें। उन्होने निर्देश दिये कि नागदा में सामुदायिक भवन निर्माण के साथ स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जाये। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा द्वारा अवगत कराये जाने पर सलापुरा नहर से आंगनबाडी तक सीसी रोड का प्रस्ताव बनाने एवं स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश भी दिये। उन्होने निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराने तथा नाली निर्माण कार्यो में पानी की उचित निकास की व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जनपद श्योपुर अतंर्गत लहचौडा में आगनबाडी भवन तथा बिजरपुर, मउ का टपरा अजापुरा, नागदा, नयागांव में सामुदायिक भवन निर्माण तथा पंचायत भवन प्रेमसर में वीसी रूम निर्माण को मंजूरी दी गई। इसी प्रकार हलगावडा में नाली निर्माण कार्य ग्रामों के लिए 30 मैन्यूअल कचरा गाडी, मउ एवं हलगावडा बुजुर्ग में नाली निर्माण कार्य, हासापुरा नागदा, मठेपुरा, मानपुर, बगदिया में चैकडैम निर्माण, ढोढर, सोईकलां, छोटाखेडा, सोईखुर्द तथा पाली कुडायता में नाली निर्माण, बिजरपुर एवं नयागांव में स्टॉप डैम तथा चकबमूलिया में चैक डैम निर्माण के कार्य अनुमोदित किये गये।
इसी प्रकार जनपद पंचायत कराहल अंतर्गत हीरापुर, सलापुरा कलारना, चितारा, चैनपुरा बगवाज तथा सेंसईपुरा में नाली निर्माण कार्यो, परतवाडा, हसनपुर जाखदा, सेंसईपुरा, मजीदपुर बुखारी एवं पिपरानी में चैकडैम निर्माण, सेंसईपुरा, चितारा, अधवाडा रोड, बम्मौरी एवं मदनपुर में रपटा निर्माण कार्यो सिलपुरी में स्टॉप डैम कम रपटा निर्माण, कुतमपुरा बुढेरा में तालाब निर्माण, लहरौनी में चैकडैम कम रपटा निर्माण के कार्यो को स्वीकृति दी गई।
