18 फरवरी रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन

Srj news
0

 18 फरवरी रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन ।


छीपाबड़ौद 13 फरवरी रविवार 

18 फरवरी को विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के 66वें जन्मदिन पर आर्य समाज भवन हाट चोक छीपाबड़ौद में प्रातः 10 बजे से होने वाले तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर बैठक चौथमाता मन्दिर पर आयोजित की गई! 

रक्तदान शिविर सलाहकार शिवनारायण नामदेव व तहसील प्रभारी पवन वैष्णव ने बताया कि 
बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता महाराजसिंह सिंघवी,प्रधान नरेश मीना, मण्डल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर के निर्देश पर की गई!

बैठक में अतिथि के रूप में जयहिंद क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश बाठला, चौथमाता समिति अध्यक्ष त्रिलोक राठौर, महामंत्री छोटूलाल नागर, देवरीजोध के पूर्व सरपँच टीकमचंद गवारिया,राई के पूर्व उपसरपंच भरतराज मीना,योगाचार्य जगदीश शर्मा,वरिष्ठ समाज सेवी लीलाधर शर्मा ने उदबोधन दिया!  

इस अवसर पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया! 

 अधिकतम रक्तदान देने की योजना पर गहनता से विचार विमर्श किया गया! रक्त देने वालो से संकल्प पत्र भरवाने के लिये दिए गये ! 

विधायक सिंघवी के जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर सभी युवाओ में भारी जोश क्रोश है , नगर अध्यक्ष अर्जुन सोनी ने इस अवसर पर कहा कि 18 वर्ष की उम्र व 45 किलो वजन तथा 12 ग्राम हीमोग्लोबिन वाला कोई भी स्त्री पुरुष वर्ष में 4 बार स्वेच्छिक रक्तदान कर सकता है! रक्तदान से कोई नुकसान नही होता है! रक्तदान करने से कोलेस्ट्रोल व वजन कम होता है, जिससे हम अधिक बीपी को संतुलित कर सकते है! रक्तदान बाद विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांच होती है जिससे सम्भावित बीमारियों की जानकारी मिलती है! रक्तदान के बाद प्रमाण पत्र मिलता है जिससे हम अपने परिजनो को जरूरत पड़ने पर रक्त दिला सकते है! रक्तदान करके मानव धर्म जरूर निभाये! दुनिया मे इससे बड़ा कोई कार्य नही है!

बैठक में भाजपायुवा मोर्चा के मुकेश डोडरिया,देवेन्द्र गुर्जर हरनावदा जागीर,विनोद वैष्णव लाइट ठेकेदार, समाजसेवी पीयूश जैन मेवाड़ा, रामस्वरूप मेघवाल सेतकोलु,रोशन मालव राजपुरा खालसा,मुकेश मालव खेड़ी सहित उपस्थित रहे!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner