संत रविदास जंयती समारोह 16 फरवरी को ।
श्योपुर, 14 फरवरी
संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन 16 फरवरी को रैदास आश्रम वार्ड क्र. 20 रेंगर घाट श्योपुर में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह 16 फरवरी को रेंगर घाट श्योपुर स्थित रैदास आश्रम में मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् उनके अनुयायी संतो का स्वागत किया जायेगा तथा संत रविदास के भजनों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रातः 11.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम का अनुश्रवण जिला स्तरीय एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किया जायेगा
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
