15 वर्षीय नाबालिग हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली

Srj news
0

 आवाज़ पत्रिका बनी परिधि जैन की आवाज़ 

।।खबर का हुआ असर ।।





शहर में 15 वर्षीय नाबालिग हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली आपको बता दे की फरार चल रहा ट्यूशन टीचर गौरव जैन आखिरकार गुुडगांव से धरा गया. हत्यारे टीचर की गिरफ्तारी कोटा में बड़ा मुद्दा बन गई थी . इस मामले में कोटा बंद कराने के साथ ही 4.31 लाख के इनाम घोषित भी किए गए थे. सभी समाजसेवी संस्थाए एवम राजनीति संस्थाए आवाज़ उठा रही थी मीडिया रिपोर्ट अनुसार SP सिटी केसरसिंह शेखावत ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 30 पुलिस टीमें गठित की थी. 


आरोपी शिक्षक बेहद शातिराना तरीके से  अपनी स्कूटी को केशोरायपाटन इलाके में फेंक कर फरार हो गया था. जहां से ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस की ओर से इस पूरे मामले का कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस आरोपी को लेकर कोटा पहुंचेगी. इस मामले में ट्यूशन टीचर गौरव जैन की गिरफ्तारी के लिए कोटा शहर में धरना प्रदर्शन जारी था.


आवाज़ पत्रिका इस मामले के लिए काफ़ी दिनो से आवाज़ उठा रही थी ।

आवाज़ पत्रिका प्रशासन का धन्यवाद वयक्त करती है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner