मानव सेवा समिति के कालू मीना ने 15 किलोमीटर दूर से आकर रक्तदान कर बचाया मरीज का जीवन

Srj news
0

 


मानव सेवा समिति के कालू मीना ने 15 किलोमीटर दूर से आकर रक्तदान कर बचाया मरीज का जीवन। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि नेत गांव निवासी बंटी का दुर्घटना में पांव टूट जाने पर ऑपरेशन के लिए एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत सख्त जरूरत थी। मरीज के भाई का वजन 41 किलो होने की वजह से रक्तदान करने में असमर्थ था। इसलिए कहीं से भी व्यवस्था नहीं होने पर राजेश खोईवाल के फोन कर मदद करने की गुहार लगाई तो राजेश खोईवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नंद गांव निवासी समिति के कार्यकर्ता कालू लाल मीना ने 15 किलोमीटर दूर नंद गांव से बूंदी आकर रक्तदान कर दुर्घटना में घायल मरीज बंटी मरीज के लिए रक्त उपलब्ध करवाकर मरीज का जीवन बचाया। रक्तदान कर कालू मीणा ने कहा कि मेने मानव सेवा समिति के रक्तदान महादान अभियान से प्रेरित होकर आज मैने 49 वर्ष की उम्र में पांचवी बार रक्तदान किया है। और जब तक स्वस्थ रहूंगा रक्तदान करता रहूंगा। इस दौरान विष्णु नायक भूपेंद्र सिंह सोलंकी शुभम खोईवाल रवि कुमार रमेश वर्मा गौरव शर्मा मुकेश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner