14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय वीरसपूतो को महाआरती के साथ भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी

Srj news
0

 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय वीरसपूतो को महाआरती के साथ भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी


समरानियाँ 14 फरवरी विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान बारां द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय समरानियाँ में
        14 फरवरी 2019 को, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद सभी वीर जवानों को विनम्र भावभीनी अश्रुपूरित महाआरती उतारकर श्रद्धांजली का कार्यक्रम सम्पन्न
वन्दना एवं संगीत प्रभारी आजाद ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा कायरता पूर्वक हमले में देश के वीर सपूतों उनके बलिदान को विद्यालय में आज सभी वीरसपूतो को विद्यालय के भैया बहिनो ने श्रद्धापूर्वक अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश मे शोक का दिन है आज के दिन ही 14 फरवरी,2019 को पाकिस्तान के द्वारा हमारे देश में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था जिससे हमारे जवानों के बलिदान को देश नहीं भूलेगा। और उनको हमारे श्रद्धापूर्वक पूरा राष्ट्र याद करता रहेगा ये भारतीयों के ह्रदय में अजर अमर रहेंगे जिसके लिये कहा है"कुछ याद उन्हें भी करलो जो लौटकर घर ना आये, सर झुके बस उनकी शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में
 कार्यक्रम में सभी सपूतो के चित्रों पर पुष्पांजलि करते हुए 45 दीपक जलाकर महाआरती एवं हनुमान चालीसा का समूहित पाठ करते हुये सभी आचार्य चेतन मेहता सुनील सेन, प्रवेश चंदेल विष्णु मेहता,अवदेश मेहता, राकेश विश्वास एवं सपना पंकज अंजली मेहता दीपिका खँगार, दीदी कल्याण चंदेल महेंद्र यादव राजू सहरिया एवं सभी भैया बहिनो ने नतमस्तक होकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी विद्यालय के अध्यक्ष नन्दकिशोर मेहता संरक्षक हरिचरण मेहता सचिव माखनलाल राठौर कोषाध्यक्ष हेमराज राठौर ने भी आज के कार्यक्रम में अपनी भावभीनी श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी
 शांति मंत्र के साथ समापन किया गया

आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner