विष्णु नायक । बूंदी टीम जीवनदाता द्वारा झरनेश्वर महादेव की पावन नगरी चौकड़ी में रक्तदान शिविर सम्पन्न,110 यूनिट हुआ रक्तदान
25 फरवरी को झरनेश्वर महादेव की पावन नगरी गांव चौकड़ी में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान शिविर को सफल बनाया लगभग साढ़े 3 घंटे में 110 यूनिट रक्तदान कर टीम जीवनदाता झरनेश्वर ने एक अच्छा संदेश दिया कहीं ऐसे नौजवान भी रक्तदान करने पहुंचे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और 2 महिलाओं ने भी रक्तदान कर नारी शक्ति को एक नया संदेश दिया। रक्तदान शिविर टीम जीवनदाता नीमच के सयुंक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसमें नींमच ब्लड बैंक से सत्येंद्र सिंह राठौड़,शिशिर गायकवाड़ व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही इसके अलावा गांव के युवा साथियों का भी अच्छा सहयोग रहा जिनमें मुकेश पिता अमृतलाल जी, राजेश लोहार, कन्हैयालाल पिता रतनलाल जी, घनश्याम पिता रमेश जी, मनोज पिता शांति लाल जी , सत्यनारायण पिता बगदीराम जी जगदीश पिता हरलाल जी धाकड़ दिनेश पिता नंद लाल जी धाकड़
शौकीन पिता सत्यनाराण जी बैरागी,
दीपक पिता विजय जी जैन, कन्हैया लाल पिता किशनलाल जी ठरणा, पवन पिता अमृतलाल जी, संजय पिता अमृतलाल जी
शौकीन पिता डामर्सी, कन्हैयालाल पिता प्रेमचन्द जी ,कमलेश पिता बंशीलाल जी ,कंवरलाल जी सर,किशन पिता मोड़ीराम जी,विनोद पिता रमेश जी व दशरथ राठौर का विशेष सहयोग रहा।
महिला रक्तदाताओं में अनिता पति सुरेश सालवी, मंगला पति मनोज धाकड ने रक्तदान कर नारी शक्ति को संदेश दिया।
इसके साथ ही मुकेश पिता अमृतलाल जी धाकड़ ने 82 वी बार रक्तदान कर रक्तदान न करने वालो के लिए मिशाल पेश की।
साथ ही चौकड़ी, बरखेड़ा, झोपड़िया, कंजार्डा, शेहनातलाई,गुलसरी के सदस्यों एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के सक्रिय सदस्य जगदीश धाकड, धीरज धाकड़, जमनालाल धाकड़ का सहयोग रहा।
टीम जीवनदाता द्वारा सभी रक्तवीरो व रक्त वीरांगनाओ का आभार व्यक्त किया गया
