निशुल्क 11 वा चिकित्सा शिविर 27 फरवरी रविवार को ।
February 22, 2022
0
निशुल्क 11 वा चिकित्सा शिविर 27 फरवरी रविवार को । छीपाबड़ोद । राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वधान में रविवार को समय सुबह 10 से 2 बजे तक थाने के सामने मिडिल स्कूल में नाक कान गले का व कैंसर रोग का निशुल्क 11 वा चिकित्सा शिविर आयोजित होगा चिकित्सा शिविर के सयोंजक नंदलाल केसरी ने जानकारी देते हुए बताया की चिकित्सा शिविर महावीर ई. यन. टी. हॉस्पिटल कोटा, समर्पण संस्था एवम रक्तकोष फाउंडेशन के सहयोग से किया जावेगा ।
Tags
