स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 10 में आने का लक्ष्य
एसडीएम ने ली बडौदा नगरपरिषद में बैठक
आर के आंकोदिया श्योपुर
श्योपुर।एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा नगर परिषद बडौदा में स्वच्छता रैकिंग में सुधार हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि पिछली स्वच्छता रैकिंग में बडौदा की रैंकिंग 201 थी। जिसे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सभी के सहयोग से टॉप 10 के अन्दर लाना है। बैठक में सीएमओ बडौदा ताराचदं धूलिया सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित था।एसडीएम सरल ने निर्देश दिये कि नगर परिषद बडौदा में साफ-सफाई के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाये तथा बडौदा को टॉप 10 रैकिंग में लाने के लिए अपना योगदान दें।
उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड में समय पर कचरा वाहन पहुंचे तथा लोगों को कचरा, वाहनों में डालने की समझाइश दे। यहां-वहां बने कचरा ठियों को हटाने की कार्यवाही की जाये तथा सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाये। उन्होने नगर परिषद बडौदा के सभी वार्डो के लिए विभिन्न विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारियों को वार्ड मॉनीटर नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी भी सौपी है।
