चिकित्सा शिविर में 102 रोगियों का किया निःशुल्क उपचार

Srj news
0

 चिकित्सा शिविर में 102 रोगियों का किया निःशुल्क उपचार 



13 रोगी ऑपरेशन हेतु चयन


छीपाबड़ौद 27 फरवरी रविवार


राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में रक्तकोष फाउंडेशन व समर्पण संस्था के सहयोग से थाने के सामने स्थित स्कूल में नाक, कान, गला,केंसर का 11वाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में आयोजित किया गया! 


महासंघ के बारां जिलाध्यक्ष व शिविर संयोजक नन्दलाल केसरी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया! 

मुख्य अतिथि के रुप मे प्रधान नरेश मीना ने सम्बोधित किया! अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य प्रेमचंद मीना ने की! मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला प्रमुख भरतलाल बाठला ने उदबोधन दिया! विशिष्ठ अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर, नोडल प्रधानाचार्य विक्रमसिंह हाड़ा, कार्यवाहक थानाधिकारी रफीक मोहम्मद,महावीर हॉस्पिटल कोटा के निदेशक डॉ. विनीत जैन, रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मिट,सम्भागीय कॉर्डिनेटर सुरेन्द्र बरखेड़ी,पूर्व उपसरपंच राई भरत मीना ने भाग लिया! 


शिविर में जांच यवं उपचार महावीर ईएनटी हॉस्पिटल कोटा के प्रसिद्द डॉ.विनीत जैन द्वारा किया गया! 


शिविर की सफल व्यवस्थाये संरक्षक शिवनारायण नामदेव दादा,शिविर प्रभारी पवन वैष्णव,रजिस्ट्रेशन प्रभारी मुकेश डोड़रिया,व्यवस्था प्रभारी शिवलाल योगी,जगदीश लववंशी, सिराज अहमद,मनोज चौहान द्वारा की गई! 


शिविर में विनोद वैष्णव,अनिल जैन,पीयूष वैष्णव,लोकेन्द्रसिंह मीना,राकेश मीना द्वारा सेवा दी गई! 


शिविर में 102 रोगियों का रजिस्ट्रेशन करके उपचार किया गया! 13 को ऑपरेशन हेतु चयन किया गया! पुजारी राधेश्याम वैष्णव व गोविंद गोयल को निशुल्क श्रवण यंत्र दिया गया! 


ज्ञातव्य है कि अब तक 959 का उपचार, 105 का ऑपरेशन,28 को निःशुल्क श्रवण यंत्र दिये जा चुके है!


इस अवसर पर विधायक सिंघवी के जन्मदिन पर रक्तदान में सहयोग करने वालो का तथा पत्रकार कुलदीप सिंह सिरोहिया,जितेन्द्र कुशवाह सहित का सम्मान किया गया!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner