10 आगनबाडी केन्द्रों को खेल एवं अध्ययन सामग्री का वितरण
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर, 24 फरवरी
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के एडॉप्ट एन आगनबाडी कार्यक्रम अतंर्गत समाजसेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन की ओर से सेंसईपुरा से टिकटोली तक 10 आगनबाडी केन्द्रों के लिए खेल एवं अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर टीएन सिंह, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन, शक्तिशाली महिला संगठन के समन्वयक श्री रवि गोयल, सुश्री श्रद्धा जादौन आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एडॉप्ट एन आंनगबाडी कार्यक्रम के तहत उक्त संगठन द्वारा कराहल ब्लॉक के 10 आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लिया गया है। जहां उक्त संस्था द्वारा निरंतर कार्यक्रम किये जा रहे है तथा बच्चों का वजन लिया जा रहा है। इसी क्रम में उक्त संस्था द्वारा 10 आंगनबाडी केन्द्रों को आवश्यक सामग्री मेट, बच्चों की कुर्सीयां, डस्टबीन, झाडू, पैरदान, खिलौनों की किट, हाईजीन किट, वॉश किट सहित बिस्किट कारटून एवं अध्ययन उपयोगी सामग्री प्रदाय की गई है।
