उचित मूल्य की दुकान से मिलेगा 05 किलो का गैस सिलेण्डर
आर के आंकोदिया
श्योपुर, 22 फरवरी
श्योपुर जिलें में अब उचित मूल्य की दुकान से 05 किलों के गैस सिलेण्डर जरूरतमंद उपभोक्ता प्राप्त कर सकतें है। सिलेण्डर प्राप्त करने के लिए राशनकार्ड की जरूरत नही होगी, सिर्फ आधारकार्ड व आईडी दिखाकर निर्धारित शुल्क जमाकर उक्त सिलेण्डर प्राप्त किया जा सकता है। सिलेण्डर खाली होने पर निर्धारित कन्ट्रोल दुकान या गैस एजेन्सी से इसे रिफिल भी कराया जा सकता है। सिलेण्डर वापस जमा करने पर उपभोक्ता को डिपोजिट राशि वापिस की जायेगी।
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार 05 किलोग्राम एफटीएल सिलेण्डर की प्रारंभित कीमत 800 रूपयें तथा टैक्स 18 प्रतिशत सहित कुल 944 रूपयें रहेगी। प्रेशर, रेग्युलेटर एवं सुरक्षा होज की कीमत क्रमशः 295 एवं 100 रूपयें निर्धारित है। यदि कोई व्यक्ति वापस सिलेण्डर को सरेंडर करायेगा, तो उसें 500 रूपयें डिपोजिट राशि वापस प्राप्त होगी। किसी भी कन्ट्रोल दुकान पर एक समय में 20 गैस सिलेण्डर से अधिक नही रखे जा सकेंगे। इस योजना से उन लोगों को लाभ प्राप्त होगा, जो निवास एवं पते का प्रमाण देने में असमर्थ है, शहरी क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी जिन्हे तात्कालीक रूप से सिलेण्डर की जरूरत पडती है एवं ऐसे उपभोक्ता जिनकी मासिक गैस खपत 14.5 किलोग्राम से कम है। श्योपुर जिले में सभी 256 राशन दुकानों पर एफटीएल योजना के तहत 05 किलो के गैस सिलेण्डर उपलब्ध करा दिये गये है।
#आवाज़ पत्रिका
