नवरात्रि से लेकर करवा चौथ तक, अक्टूबर में इन तारीखों को पड़ेंगे व्रत-त्योहार
अक्टूबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहार
2 अक्टूबर, शनिवार : अश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस दिन तर्पण-श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. वहीं इंडिरा एकादशी का व्रत करने से दोगुना फल मिलता है.
6 अक्टूबर, बुधवार: अश्विन महीने की अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या कहते हैं. यह पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है.
7 अक्टूबर, गुरुवार: इस दिन से अश्विन महीने की नवरात्रि प्रारंभ होंगी. यह नवरात्रि खास होती हैं क्योंकि इसमें मां की आराधना करने के साथ-साथ उत्सव भी होता है.
13 अक्टूबर, बुधवार: नवरात्रि के 8वें दिन महाअष्टमी होती है. इस दिन बड़े पैमाने पर मां की पूजन और भंडारे किए जाते हैं.
15 अक्टूबर, शुक्रवार: अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमीं को दशहरा मनाया जाता है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है.
24 अक्टूबर, रविवार: इस दिन करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
यह जानकारी सिर्फ सूत्रों के। माध्यम से है हमारा न्यूज़ चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता है